BILASPUR. रुपये की ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है। लोग जाने-अनजाने ठगी का शिकार हो रहे हैं। वहीं अब बिलासपुर में एक व्यवसायी से 42 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक महिला ने मां की इलाज के नाम पर व्यवसायी से रुपये लिए। इतना ही नहीं रुपये वापस मांगने पर आनाकानी की। जिसके बाद पता चला कि महिला ने उस रुपये से रायपुर में फ्लैट लिया है।
बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर व्यापारी रमिंदर सिंह भाटिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि एक परिचित के कार्यक्रम में उनकी पहचान अन्नपूर्णा तिवारी से हुई थी। जान-पहचान के बाद महिला से पारिवारिक संबंध बन गए। 10 नवंबर 2020 को अन्नपूर्णा एक व्यक्ति के साथ उनके ऑफिस पहुंची। उस व्यक्ति की पहचान डॉ. आनंद वर्मा के रूप में कराई।
महिला ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। उनकी मां का उपचार डॉ.आनंद वर्मा ही कर रहे है। इलाज के लिए रुपये की जरूरत है कहते हुए महिला ने व्यवसायी से दो लाख रुपये मांगे। इस दौरान कोविड के कारण आम लोग परेशान थे। महिला की परेशानी समझकर व्यवसायी ने उसके बताए एकाउंट में दूसरे ही दिन दो लाख रुपये जमा कर दिए। उसी दिन महिला ने अपने खाते में भी दो लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। इस तरह व्यवसायी से 6 लाख ले लिए।
इलाज के दौरान महिला की मां की मृत्यु हो गई। फिर बहन की तबीयत भी खराब हो गई। परिस्थिति को समझते हुए व्यवसायी ने रुपये बाद में वापस करने कह दिया। इसी बीच महिला व्यवसायी से रुपये लेती रही। इसके अलावा उसने अपने परिचित के खाते में भी छह लाख जमा कराए। इस तरह महिला ने व्यवसायी से 42 लाख रुपये ले लिए। बाद में महिला से रुपये लौटाने के लिए कहने पर आना कानी करने लगी तब तंग आकर व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
डॉक्टर से बात करने पर हुई जानकरी
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसने डॉक्टर आनंद वर्मा के नंबर पर कॉल किया तब उसे पूरी बात पता चली। व्यवसायी ने कहा कि आप अन्नपूर्णा तिवारी के साथ मेरे ऑफिस आए थे तब डॉक्टर ने कहा कि मैं आपसे मिला ही नहीं हूं अन्नपूर्णा तिवारी ने मेरा फ्लैट खरीदा है एडवांस के तौर पर 2 लाख उनके खाते में जमा कराए गए। बाद में फ्लैट की रजिस्ट्री भी उस महिला के नाम पर हुआ। तब सारा मामला व्यवसायी को समझ आया।