BILASPUR. चकरभाठा थाना क्षेत्र में चार नाबालिग बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया। जिसमें गणतंत्र दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करने के लिए बच्चे घर से निकले। शाम तक घर नहीं पहुंचे। घर नहीं पहुंचने पर हड़कंप मच गया। थाने में रिपोर्ट लिखाई कि बच्चे गायब है। पुलिस भी जांच में जुटी लेकिन बाद में पता चला कि बच्चे अपने मामा के घर पहुंच गए है। जिसके बाद पुलिस व घर वाले दोनों ने राहत की सांस ली।
बता दें, चकरभाठा थाना क्षेत्र में बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। जिसकी जांच भी पुलिस कर रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले 4 नाबालिग शनिवार की शाम गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वे घर लौटकर नहीं आई। देर रात तक परिवार के लोगों ने खोज किया।
तलाश करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो वे पुलिस के पास पहुंचे व सूचना दी। इस पर पुलिस ने भी जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर पुलिस जांच करने में लगी थी। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन में बच्चों की तलाश करती रही। इसी बीच रविवार की सुबह पता चला कि बिल्ह के पत्थरखान में नाबालिग अपने मामा के घर पर है। इस पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। 4 बच्चों को अपने साथ लेकर उसके माता-पिता के पास पहुंचे। उन्हें बच्चों को सौंपा।
दोबारा ऐसा न करे कहा
पुलिस ने बच्चों को उसके मामा के घर में पाया। उसके बाद बच्चों से पूछताछ की गई। जिसके बाद बच्चों को कहा गया कि इस तरह से बिना बताए घर से कहीं न जाए। ऐसा करने से घर वाले परेशान होते है। वहीं कई बार बच्चे मुसिबत में भी पड़ सकते है।