BHILAI. आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में आर्य समाज सेक्टर 6 के द्वारा चार दिवसीय 200 कुंडीय वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन 18 जनवरी से लेकर 21 जनवरी 24 तक किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशाल भव्य सर्वधर्म सत्य सनातन चेतना शोभा यात्रा से प्रारंभ किया गया।
इस जयंती के अवसर पर उपस्थित दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में महर्षि दयानंद द्वारा किए गए कई कार्यों के बारे में बताया जिसमें नारी शिक्षा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए किए गए कार्यों की बात थी। साथ ही उन्होंने शोभायात्रा को झंडी दिखा कर रवाना भी किया ।
प्रारंभिक शोभायात्रा की एक झांकी में गुरुकुल आम सेना के ब्रह्मचारियों द्वारा हवन करते दिखाया और आहुतियां दी भी दी जा रही थीं । गुरुकुल के आर्य वीरों द्वारा जगह-जगह लाठी, तलवार आदि से व्यायाम प्रदर्शन किया जो उपस्थित जन समुदाय को बहुत रोचक और आकर्षक लगा। इसके अलावा इसमें आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भजन प्रस्तुत किए जा रहे थे, साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं योगीराज श्री कृष्ण की भी झांकियां दिखाई गई थीं।
नानकसर गुरुद्वारा नेहरू नगर ने इस रैली का जलपान से स्वागत किया । वही पूरे रास्ते श्री राम और स्वामी दयानंद सरस्वती के भजन चलते रहे। एक पूरा धर्म मय वातावरण सेंट्रल एवेन्यू पर छा गया। अंत में जाकर यह रैली को आर्य समाज कोहका में प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।