BILASPUR.वाहन चलाने वाले लोगों में कम लोग ही है जो नियमों का पालन करते होंगे। अधिकतर तो ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बजाए उन्हें तोड़ते नजर आते है। लेकिन यदि आप भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि कैमरें की नजर से कोई नहीं बच पाएगा। ई चालान से जुर्मा लिया जाएगा। ये ई चालान मोबाइल के माध्यम से मिलेगा।
बता दें, स्मार्ट सिटी मिशन के मद्दे नजर शहर में इंटेलिजेंट ट्रैफिक एवं मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग शुरू हो रहा है। जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। इसमें ई चालान के लिए टेस्टिंग का कार्य पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार से ही कैमरों की नजर हर एक पर होगी। किसी ने भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो उसके नंबर को ट्रेस कर ई चालान तत्काल ही भेज दिया जाएगा। इसलिए सावधानी से व नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए। ट्रैफिक नियम में यदि आप सिग्नल तोड़ते है, जेब्रा लाइन क्रास करते है या फिर लेफ्ट व राइट साइड में जाने के लिए छोड़े गए साइड पर ट्रैफिक बढ़ाते हो तो भी ई चालान जारी होगा।
कार्यप्रणाली का किया था कलेक्टर व निगम आयुक्त ने अवलोकन
इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया के लिए 3 दिन रहा। जिसमें डाटा सही है या गलत यह सब देखा गया। इस दौरान कमान व कंट्रोल रूम का अवलोकन जिला कलेक्टर अवनीश शरण व नगर निगम आयुक्त कुणान दुदावत ने किया था। इसकी कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया था। जिसके बाद से ही इसको लागू करने का कार्य चल रहा था अब सोमवार यानी की 11 दिसंबर से इसे शुरू किया जाएगा।
सड़क हादसे में होगी कमी
इस तरह से ई चालान के नियम का पालन करने से खास तौर पर युवा जो तेज स्पीड में वाहन चलाते है या सिग्नल के दौरान रोड क्रास करते थे वे भी इससे बचने का प्रयास करेंगे। जिससे यातायात व्यवस्था अच्छी रहेगी। दुर्घटनाएं भी कम होंगी।
ऐसे जारी होगा ई-चालान
शहर पूरी तरह से कैमरे की निगरानी में है। बिलासपुर शहर के चौक-चौराहों खास तौर पर सिग्नल वाले जगहों को खास कैमरे है। जिस पर कंट्रोल रूम ने टीम द्वारा नजर रखी जा रही है। किसी भी ने सिग्नल के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ा तो गाड़ी के नंबर के माध्यम से उसका कांटेक्ट नम्बर व पूरा डिटेल प्राप्त हो जाता है। उसी मोबाइल नम्बर पर ई-चालान भेजा जाएगा। जिसकी वसूली यातायात पुलिस करेगी।