BHILAI.इस्पात संयंत्र को प्रबंधन की ओर से आरएफआईडी का प्रयोग शाला बना रही है। इसके लिए न कोई सर्कुलर जारी किया है और न ही कोई जानकारी दी गई है। इस्पात संयंत्र कर्मियों के साथ प्रयोग हो रहा है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने इस बात की जानकारी सांसद विजय बघेल को दिया है। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र में यहां के कर्मचारियों के साथ होने वाली समस्याओं को भी बताया है।
बता दें, भिलाई इस्पात संयंत्र के वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने सांसद विजय बघेल से अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की। उन्होंने प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन भिलाई इस्पात संयंत्र को आरएफआईडी का प्रयोग शाला बना रही है। बिना सर्कुलर जारी किए ही कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। उनसे जबरन आरएफआईडी सिस्टम का कार्ड भी बनवाया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी यूनियन या जन प्रतिनिधियों की किसी भी कर्मचारी हित में रखी गई मांग या सुझाव को नहीं सुनता है। पब्लिक सेक्टर होने के बाद भी निजी कंपनी से ज्यादा दबाव पूर्ण कार्यप्रणाली से कार्य करता है। जिस कारण संयंत्र के कर्मचारियों में बहुत ज्यादा निराशा है।
कर्मचारियों की है मूलभूत समस्याएं
वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों की बहुत सी मूलभूत समस्याएं है। बार-बार यूनियन के मांग करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। न नही प्रबंधन कर्मियों की समस्या 39 महीने के एरियाज, नाइट शिफ्ट अलाउंस, केंटीन, टॉयलेट, आवास, हॉस्पिटल की समस्या के समाधान की दिशा में कोई ध्यान नहीं है।
सांसद ने कहा सत्र के बाद करेंगे प्रबंधन से चर्चा
यूनियन के आरोप को सुनने के बाद सांसद विजय बघेल ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि प्रबंधन से पूरी तरह से चर्चा की गई है। संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से चर्चा कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि पहले कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करे, मूलभूत सुविधाएं प्रदान करे। यूनियन की समस्या का समाधान करने के बाद ही आरएफआईडी जैसे पद्धति को लागू करने के लिए विषय यूनियन आम सहमति कर चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संसद का सत्र होने के बाद मैं इस विषय में विस्तार से मिलकर प्रबंधन से यूनियन की समस्याओं का समाधान करने बात करूंगा।
यूनियन से मिलने वाले वर्कर्स
सांसद से मिलने गए वर्कर्स यूनियन टीम में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महामंत्री खूबचंद वर्मा, शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, विमल पांडे, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, लुमेष कुमार, मनोज डडसेना, राजकुमार सिंह, अभिषेक सिंह, नितिश कश्यप, कृष्णा मूर्ति, प्रवीण यादव, रणधीर सिंह, रविशंकर सिंह, रविंद्र सिंह, दानीराम सोनवानी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।