TEC AND WHEEL.सोशल मीडिया समय के साथ अपग्रेड होता जा रहा है। सोशल मीडिया के यूजर्स लगातार बढ़ रहे है। गूगल मैसेजेस ने हाल ही में 1 बिलियन यूजर पूरे होने पर 7 नए फीचर शुरू किए है। जिससे यूजर्स काफी खुश है और इसको यूज कर रहे है। अब एक बार फिर से व्हाट्स अप वाला फीचर गूगल मैसेज में शुरू हो सकता है। जिसमें गूगल मैसेज में यूजर्स को जल्द ही मैसेज एडिटिंग की सुविधा मिल सकती है। फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है।
गूगल मैसेज में व्हाट्सअप वाला चैट एडिटिंग फीचर जल्द शुरू हो सकता है। इस पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। जो कुछ दिनों में रोल आउट हो सकता है। गूगल मैसेज में इस तरह के एडिटिंग फीचर की मांग चल रही थी। जिसको देखते हुए कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। जिस तरह से हम व्हाट्सअप में चैट एडिटिंग करते है। वहीं गूगल मैसेज पर भी किया जा सकता है।
मैसेज ठीक करने की मिलती है सुविधा
मैसेज एडिटिंग फीचर की मदद से यूजर को ऐसे मैसेज ठीक करने की सुविधा मिलती है। जिन्हें भेजा जा चुका है। कई बार मैसेज टाइप करते समय गलतियां हो जाती है। इस तरह के मैसेज को भेजने के बाद इन्हें ठीक करना मुश्किल होता है। ऐसे में ये फीचर काफी यूजफुल होगा।
नए फीचर मैसेज में हुए है रोल आउट
गूगल इस तरह के फीचर को लाने की तैयारी में हैं इसको लेकर गूगल मैसेज एप् के बीटा वर्जन में नए फ्लैग देखे गए हैं। बीटा वर्जन में किसी फीचर को देखे जाने का मतलब ही होता है कि कंपनी टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए फीचर रोल आउट करेगी।