RAIPUR. छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी सीएम मिला गया है। भारतीय जनता पार्टी ने विष्णुदेव साय को मौका दिया है। कुनकरी से विधायक बने विष्णु देव पहले प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सहज-सरल स्वभाव व संघ के करीबी माने जाते हैं। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सहमति बना ली गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हो रही है। बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैं। रमन सिंह ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम का पद भी हो सकता है। विधायक दल की बैठक से पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ पर्यवेक्षकों ने चर्चा की। दूसरी तरफ, ऑब्जर्वर अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल विधायकों से चर्चा कर रहे हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम अजीत जोगी आदिवासी होने का दावा कर रहे थे, लेकिन कोर्ट उन्हें आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था। कांग्रेस के यूडी मिंज को 25 हजार वोटों से हराकर कुनकुरी से विधायक बने है। दो बार प्रदेश अध्यक्ष और तीन बार सांसद बन चुके हैं। एक बार केंद्रीय मंत्री भी बन चुके हैं।
विष्णुदेव साय विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया। पूर्व सीएम रमन सिंह जी ने प्रस्ताव किया , जिसका अरुण साव जी बृजमोहन अग्रवाल जी ने समर्थन किया।