BILASPUR.पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बंश गोपाल को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी फोन से नहीं पत्र के माध्यम से मिली है जिसमें कुलपति के बेटे के रायपुर से बिलासपुर कैसे आता जाता है इस बात का जिक्र किया गया है। वहीं 44 कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा दी मेरा नहीं बढ़ाया तो परिवार को खत्म करने की बात लिखी है। कुलपति ने मामले की शिकायत कोनी थाना में की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय कोनी के बिरकोना मार्ग में स्थित है। बुधवार को कुलपति को डाक के माध्यम से एक चिट्ठी भेजी गई जिसमें लिखा था कि सभी सैलरी बढ़ाई है मेरी नहीं। इसके अलावा नई भर्तियों पर रोक लगाने की बात भी कहीं है। डाक से आए पत्र पर भेजने वाले का नाम डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डेंजर लिखा है। इस तरह के धमकी भरे पत्र से विश्वविद्यालय में डर का माहौल है और इसकी जांच की जा रही है।
दहशत में है कुलपति का परिवार
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही कुलपति व उनका परिवार दहशत में है। जानकारी के मुताबिक कुलपति ने धमकी भरे पत्र के बाद से ही मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर दिया है। वहीं अभी वे किसी से मिलना जुलना भी बंद है।
सैलरी न बढ़ाने का उल्लेख है पत्र में
कुलपति को मिले धमकी भरे पत्र में आरोपी ने लिखा है कि आपने 44 कर्मचारियों की सैलेरी बढ़ाई है मेरी क्यों नहीं बढ़ाई। इसके अलावा विश्वविद्यालय में हो रहे भर्ती में गड़बड़ी की भी बात कहीं है। साथ ही आरोपी ने कुलपति के अलावा उनके बेटे को निशाना बनाया है।
कुलपति की बढ़ाई सुरक्षा
इस मामले की शिकायत कुलपति ने कोनी थाना में की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति की सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही साथ उनके घर पर भी पुलिस के जवान तैनात कर सुरक्षा की जा रही है।