BALOD. बालोद जिले के नेशनल हाईवे- 30 पर मरकाटोला घाट पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल भी हैं, जिन्हें कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना के बाद से बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यात्री बस जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जा रही थी। कांकेर के चारामा से 5 किलोमीटर दूर वो पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गई, जिससे 3 यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई। एसपी जितेंद्र यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार के साथ अफरातफरी मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस में घंटों फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रूट डायवर्ट किया गया लेकिन बोर्ड नहीं लगाया
जानकारी के अनुसार मरकाटोला घाट पर मरम्मत कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया था और सूचना का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, रास्ता बंद देख चालक ने अचानक स्टीयरिंग घुमा दी, जिससे ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दु:ख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में मृतक लोगों के प्रति शोक जताया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है।