BILASPUR.रेल यात्रियों की समस्याओं का अंत हो ही नही रहा है। वहीं इस बीच एक बार फिर से रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। अगले तीन दिनों तक बिलासपुर-रायगढ़ चलने वाली मेमू बंद रहेगी। रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण इस बंद किया जा रहा है। काम पूरा होते ही इसे पुनः शुरू किया जाएगा।

बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीटन राबर्टसन व भूपदेवपुर स्टेशन के बीच स्थित एसजीपीसीएल केबिन में चौंथी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए बुधवार से नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से बिलासपुर रायगढ़ बिलासपुर के बीच चलने वाली अलग-अलग पैसेंजर मेमू ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द किया गया है। 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक के लिए रद्द रहेगी।

बिलासपुर तक ही आएगी गोंदिया झारगुड़ा ट्रेन
रेलवे के द्वारा किए जा रहे इंटरलॉकिंग काम के चलते गोंदिया से झारसगुड़ा तक चलने वाली ट्रेन गोंदिया-झारसगुड़ा-गोंदिया बिलासपुर तक ही आएगी। क्योंकि आगे काम चलने के कारण झारसगुड़ा नहीं जाएगी। फिर बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। वहीं बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी 08738 व 08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 20 से 22 दिसंबर तक व बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर रायगढ़ मेमू स्पेशल भी 20 से 22 तक रद्द रहेगी। रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल 21 से 23 दिसंबर तक रद्द रहेगी।




































