KORBA. कोरबा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में विगत दिनों प्रसव कक्ष में महिला चिकित्सक और मितानिन के बीच विवाद और मारपीट हुई थी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन व आंदोलन शुरू हो गया है। एक दिन पहले महिला चिकित्सक के पक्ष में चिकित्सकों ने विरोध जताया । दूसरी ओर भरी बारिश में जिले भर की मितानिनों ने प्रदर्शन किया।
घंटाघर चौक स्थित ओपन थिएटर के सांस्कृतिक मंच में धरना प्रदर्शन कर रही मितानिनों ने ग्राम कुदुरमाल की मितानिन उमा यादव के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले में महिला चिकित्सक शीला वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। मितानिन संघ की ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे पांचों ब्लॉक की मितानिनों ने धरना देकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। शीघ्र कार्रवाई न होने पर इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पीडि़त मितानिन उमा यादव ने बताया कि 26 नवंबर को वह प्रसव कराने के लिए मरीज अंजली यादव को लेकर दोपहर जिला अस्पताल पहुंची थी। यहां 3:30 बजे महिला चिकित्सक ने प्रसव कराया और कक्ष में मौजूद परिजन से रुपए मांगे और 200 रुपए देने पर भडक़ गई। तब मैने परिवार की गरीबी का हवाला दिया। शाम लगभग 6:30 बजे जब अंजली यादव की सास प्रसव कक्ष में मौजूद थी। तब उसके बावजूद चिकित्सक के द्वारा मुझे (मितानिन) बाहर से भीतर बुलवाया और मरीज के कपड़े ठीक कर साफ-सुथरा करने के लिए कहा। जिस पर ग्लव्स नहीं पहने होने की बात कहकर मना कर दिया। इस बात पर चिकित्सक ने दो कौड़ी की मितानिन बोलकर अपमानित किया।
जब यही बात मोबाइल पर बोलने और नाम बताने के लिए वीडियो बनाने लगी तब मोबाइल को फेंक दिया और थप्पड़ मारा। दो सफाई कर्मियों ने उसे कसकर पकड़ लिया और मारपीट कर खींचते हुए बाहर ले आए। पीडि़त मितानिन और संघ ने महिला चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
काली पट्टी बांधकर कर चुके हैं सांकेतिक प्रदर्शन
दूसरी ओर महिला चिकित्सक के पक्ष में सहकर्मी चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था । प्रदर्शन के साथ ही चिकित्सकों ने अपना कामकाज भी जारी रखा। चिकित्सकों का कहना है कि महिला चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाली मितानिन के विरुद्ध की गई शिकायत पर पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में मितानिन पर अपराध दर्ज किया है। जबकि ऑन ड्यूटी चिकित्सक के साथ इस तरह की हरकत करने पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि सिविल लाइन थाना में उमा यादव के विरुद्ध धारा 294, 323 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।