BILASPUR.दोमुहानि गांव स्थित प्राथमिक शाला में बच्चे का हाथ जलने के बाद से जिला प्रशासन ने सख्त रूख किया है। बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही अब बर्दास्त न करने का फरमान जारी किया। जिसके तहत अब जिले भर के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए है। जिसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की भी बात कहीं है।
बता दें, दोमुहानि के प्राथमिक शाला में कक्षा 3 के छात्र का हाथ खीर से बुरी तरह से जल गया था। जिसमें स्कूल प्रशासन व शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी। हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद यह मामला काफी गर्माया और फिर जिला अधिकारी भी इस पर सख्त हो गए। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें मध्यान्ह भोजन के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाने आदेश जारी किया है। स्कूलों में भी आदेश जारी भी कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण अब एक्शन मूड में है। किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है।
दिए है निर्देश भी
मध्यान्ह भोजन के दौरान हुए हादसे के बाद से जारी निर्देश में प्रधान पाठकों को स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को एक जगह खड़े करके लाइन में भोजन नहीं दिया जाए। शाला में बच्चों को शांतिपूर्वक पंक्तिबद्ध बैठाकर रसोईया के द्वारा भोजन परोसा जाए। मध्यान्ह भोजन के दौरान प्रतिदिन एक शिक्षक की ड्यूटी लगाए जाए। ऐसे में अब शिक्षकों की देख-रेख में भोजन परोसा जाएगा।