KAWARDHA. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनाये जाने के बाद विजय शर्मा आज पहली बार अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे। इस दौरान रायपुर बायपास रोड से लेकर शहर में अनेक जगहों पर अलग अलग तरीके से स्वागत किया गया। इसी बीच, ठाकुर देव चौक में समर्थकों ने 108 किलोग्राम लड्डू से तौलकर स्वागत किया और डिप्टी सीएम जैसे ही इस मंच से नीचे उतरे लड्डू लूटने के लिए होड़ मच गया। लूट के इस भींड़ में महिलाओं से लेकर बुजुर्ग भी लगे रहे। वहीं लड्डू लूट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रथम कवर्धा आगमन पर स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ गया। रायपुर बायपास रोड से लेकर नगर के विभिन्न चौंक चौराहा पर डिप्टी सीएम का जमकर स्वागत हुआ। कही लड्डुओं से तौला गया तो कहीं फलों से तौला गया।पूरा कवर्धा नगर भगवामय नजर आ रहा था। नगर में विजय रैली के बाद गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया गया। जहां मंच पर पहुंचते ही विजय शर्मा ने बैठकर प्रणाम किया।
इसके बाद बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के जिन योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हुआ है वह जारी रहेगा लेकिन उनके अधिकांश योजनाएं कहने है इनकी। वहीं विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा के लिए मेडिकल कॉलेज मुख्य प्राथमिकता में है, इसके अलावा भी बहुत काम है पूर्ववर्ती सरकार ने बांध बनाने पुल बनाने की झूठी बाते करते रहे बनाए कुछ नही। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सरकार के बिजली बिल हाफ योजना बंद करने की भी बाते कही।