RAIGARH. वेतन बढाने और काम के घंटों में कटौती करने जैसी मांगो को लेकर जेएसपीएल में चल रही ठेका कर्मचारियों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जेएसपीएल के पीछे के गेट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे दो तीन कर्मचारियों और जिंदल के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट और झूमाझटकी की घटना भी हुई।
घटना का वीडियो वायरल होने और घटना की जानकारी मिलने के बाद नाराज कर्मचारी देर तक जेएसपीएल के गेट के सामने नारेबाजी कर विरोध करते रहे। यहां पर कर्मचारियों ने गेट के सामने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि अब तक कर्मचारियों की मांगो को लेकर सार्थक हल नहीं निकल पाया है। प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों से चर्चा की जा रही है।
दरअसल, जेएसपीएल में ठेका कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी बुधवार से हडताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनके काम के घंटों में कटौती की गई है लेकिन अतिरिक्त वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें ग्रेडिंग व पीएफ जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। वेतन वृध्दि की मांग को लेकर बुधवार को दिन भर कर्मचारी हड़ताल पर थे। गुरुवार की सुबह भी कर्मचारी जेएसपीएल के पीछे गेट के सामने धरने पर बैठे रहे। इस दौरान कर्मचारियों की जिंदल के सुरक्षा कर्मियों के साथ झूमाझटकी और मारपीट भी हुई।
घटना से नाराज कर्मचारी प्रबंधऩ के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताते रहे। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम, व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता में कर्मचारी किसी तरह त्रिपक्षीय वार्ता के लिए राजी हुए। कर्मचारियों का कहना था कि सुरक्षा कर्मियों के द्वारा कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। इस मामले को प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा गया है। हमने त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की है। वार्ता के बाद आगे रणनीति तय होगी।
मामले में एसडीएम का कहना था कि मजदूरों की मांग पर त्रिपक्षीय वार्ता कराई जा रही है। वार्ता के बाद जो भी आश्वासन मिलेगा उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों को समझाइश दी जा रही है। मामले में जेएसपीएल प्रबंधऩ का कहना है कि कर्मचारियों में वेतन व अन्य बातों को लेकर नाराजगी है। उनसे चर्चा कर मामले को सुलझाया जा रहा है।