NEW DELHI. क्रिकेट में खिलाड़ी जितने पापुलर होते हैं, उतना ही विवाद भी सामने आता है। एक ऐसा ही मामला पूर्व बल्लेबाज और पूर्व बल्लेबाज के बीच आया है। दरअसल, लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के एक मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ के बीच भिड़ंत हुई। ये मैच इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच 6 दिसंबर को सूरत में खेला गया, जिसमें इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से मैच जीत लिया।
बता दें कि LLC 2023 के इस मैच में Gautam Gambhir और S Sreesanth) के बीच कहासुनी हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही भारतीय दिग्गज एक दूसरे को आंखें दिखाते हुए नजर आए। इस बीच श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर शेयर कर गंभीर के लिए जहर उगला है। उन्होंने कहा कि गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जो उन्हें बतौर सीनयर प्लेयर नहीं करना चाहिए था। उन्होंने गंभीर को वीडियो के दौरान मिस्टर फाइटर भी कहा।
श्रीसंथ ने यह भी कहा-
श्रीसंथ ने कहा कि यहां मेरी कोई गलती नहीं थी। मैं पूरी तरह स्पष्ट करना चाहता हूं। मिस्टर गौती ने क्या किया है, देर सबेर आप सभी को पता चल जाएगा, जो उन्होंने शब्द इस्तेमाल किए और जो बातें उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर लाइव कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है। मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत झेल चुका है। मैंने वह लड़ाई आपके सभी समर्थन से लड़ी। अब लोगा बिना वजह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कही जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए। मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा था।
ऐसे समझें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार LLC 2023 के इस मैच के दूसरे ओवर में गुजरात जायंट्स के श्रीसंत के ओवर में गौतम गंभीर छक्के-चौके मारते हुए नजर आए। इस दौरान एलएलसी एलिमिनेटर मैच में गंभीर और श्रीसंथ आपस में एक दूसरे को घूरते हुए नजर आए। दोनों ही खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच में गंभीर ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसके बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में7 नविकेट पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई।