TEC & WHEEL. आज मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। जैसे-जैसे मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है वैसे-वैसे इसको चलाने में कई बार समस्या आती है तो कई बार हैंग हो जाता है। जिससे मोबाइल यूजर्स परेशान रहते है। यह एक कॉमन परेशानी हो गई है। अगर आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ तरीकों से इसे दूर किया जा सकता है।
हर वर्ग के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे है। जहां एक समय कीपेड वाले मोबाइल फोन के यूजर अधिक थे वहीं आज स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण चीज बन गया है। मोबाइल फोन हरदम हाथ में नजर आता है। वहीं कई बार इसका यूज करते समय हमें परेशानी होती है। कई बार स्मार्ट फोन हैंग होने लगता है तो कई बार चलाने में मुश्किल होती है।
ऐप्स को करे अनइन्सटॉल
अगर आप भी उन यूजर्स में से है जो फोन में बहुत से ऐप्स को रखते है तो फोन हैंग होने की यह भ्ज्ञी बड़ी वजह हो सकती है। फोन से उन ऐप्स को अनइंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है जिनका आप इस्तेमाल न कर रहे हो।
लाइव वॉल पेपर व एनिमेडेट का यूज करे बंद
कई बार फोन के बार-बार हैंग होने के वजह लाइव वॉल पेपर व एनिमेडेट वॉल पेपर भी होते है। इससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होता है। साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय कई बार मोबाइल हैंग हो जाता है।
लगातार करे मोबाइल स्टोरेज को क्लीन
फोन में ढेर साले फोटोज, वीडियो, सांग, मूवी है तो यह फोन के हैंग होने की एक बड़ी वजह होती है। इसलिए समय-समय पर अपने मोबाइल फोन के स्टोरेज को क्लीन करे।