BILASPUR.एसआई भर्ती में परीक्षा के पांच साल बाद भी रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में युवाओं ने शुक्रवार की रात में मौन कैंडल रैली निकालकर जल्द रिजल्ट निकालने की मांग की। मल्टीपरपस स्कूल मैंदान गांधी चौक से रैली निकाली गई। जो टैगोर चौक होेते हुए वापस गांधी चौक पहुंची। हाथों में बैनर पोस्टर के साथ ही कैंडल लेकर मौन रैली में सैकड़ों युवा शामिल हुए। सभी ने रिजल्ट जल्द निकाले जाने की मांग की।
बता दें, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल की ओर से 2018 में पुलिस विभाग के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो), सब इंसपेक्टर (कंप्यूटर) सहित अन्य 971 पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर 2021 करे विज्ञापन जारी किया था। इस बीच प्रक्रिया को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए और परीक्षा टलती रही।
आखिरकार 29 जनवारी 2023 को प्रदेश के पांच संभागों में परीक्षा सेंटर बनाकर परीक्षा आयोजित की गई। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने व्यापम से पूरे दस्तावेज ले लिए और लिखित परीक्षा के नतीजों के आधार पर इंटरव्यू भी लिए गए। हाईकोर्ट में अलग-अलग तरह से 1200 अभ्यार्थियों ने गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की। जिसके चलते कोर्ट ने परीक्षा परिणाम पर स्टे लगा दिया। अब अभ्यार्थियों में रिजल्ट कब आएगी इसकी चिंता है। इसी वजह से अभ्यार्थियों ने रैली निकाली।
हाईकोर्ट में लगाई है याचिका
हाईकोर्ट में सिर्फ परीक्षा की गड़बड़ियों को ही लेकर नहीं बल्कि जल्द परिणाम देने का आग्रह भी याचिका के माध्यम से बहुत से अभ्यार्थियों ने दिया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यार्थियों को नौकरी की उम्मीद है। वहीं रिजल्ट न आने से वे मानसिक रूप से भी व्यथित हो रहे है।
नई सरकार से है उम्मीद
इस रैली में 400 से अधिक अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। तीन साल से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में युवाओं को उम्मीद है कि नई भाजपा की सरकार इस रिजल्ट को जल्द ही घोषित करेगी।