BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के परिणाम के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। बिलासपुर विधानसभा के 90 सीटों का एक साथ ही परिणाम आएगा। जिसके लिए मतगणना के चरणों का निर्धारण हो गया है। जिसमें बिलासपुर विधानसभा में सबसे कम 17 चरण होंगे। वहीं सबसे ज्यादा मस्तूरी में 24 चरण होंगे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिलासपुर का परिणाम पहले ही क्लीयर हो जाएगा।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरे प्रदेश में हो चुकी है। प्रत्येक जिले में निर्वाचन अधिकारी द्वारा गाइड लाइन जारी कर सूचना दी जा रही है। वहीं बिलासपुर के अंतर्गत 6 सीट आते है। जिसमें सबसे कम बिलासपुर व सबसे ज्यादा मस्तूरी में मतगणना के चरण होंगे। एक-एक चरण के बाद ही परिणाम के ओर आगे बढ़ा जाता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अन्य जगहों की तुलना में बिलासपुर के विधायक कौन होंगे पता जल्दी चलेगा।
6 सीटों में मतगणना के चरण
बिलासपुर विधानसभा के तहत छह सीट शामिल है। जिसमें बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, बिल्हा व तखतपुर आते है। इसमें बिलासपुर में 17 चरणों में मतगणना पूरी होगी। वहीं कोटा में 20 चरण, बेलतरा में 18, मस्तूरी में 24, बिल्हा में 23, तखतपुर में 21 चरणों में मतगणना की जाएगी।
अभिकर्ता ले जा सकेंगे पेन-कापी
मतगणना के समय प्रत्येक प्रत्याशी स्वयं व अपना एक अभिकर्ता लेकर वहां पहुंचेगा। जहां पर उन्हें पेन, कॉपी ले जाने की अनुमति दी जा रही है। ताकि वे प्रत्येक चरण के वोट की गिनती पूरी होने पर उसे अपने पास लिखित रूप से रख सके।
प्रत्येक टेबल में जा सकेगा उम्मीदवार
जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के दौरान उम्मीदवार सिर्फ अपने ही विधानसभा के टेबल पर ही रहे ऐसा जरूरी नहीं है। वह चाहे तो अन्य विधानसभा के टेबल पर भी काउंटिंग देख सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसा करने से पारदर्शिता बनी रहेगी।
एक दिन बाद होगा प्रत्याशियों के परिणाम
मतगणना के लिए अब एक दिन शेष है। ऐसे में प्रत्याशियों के लिए खास होगा। क्योंकि जिसके लिए वे इतने दिनों तक इंतजार कर रहे थे वो परिणाम अब आने वाला है। इससे पूर्व प्रत्याशी अपने कार्यों में जुटे थे। तो कुछ विदेश यात्रा व धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे थे। अब शनिवार से ही फिर से मतगणना के लिए एक्टिव हो जाएंगे और 3 दिसंबर का इंतजार करेंगे।