RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पुलिस मुख्यालय ने पुलिस विभाग में 6 अक्टूबर को भर्ती निकाली थी, जिसे अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अब रद्द की गई भर्ती पर फिर से आवेदन मांगए गए हैं। यानी पुलिस विभाग के 133 पदों के लिए अब आवेदक 15 फरवरी तक आवेदन कर सकता है।
प्रदेश में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक (बैण्ड), आरक्षक (श्वान दल) सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), ”मेल नर्स, फीमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, कम्पाउण्डर, ड्रेसर, सीधी भर्ती निकाली गई है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 133 रिक्त पदों के लिए 6 अक्टबर 2023 को विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे गए थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के उपरोक्त सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष-2023 अन्तर्गत, इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अक्टूबर में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की नई तारीख तय कर दी गई है।
अब 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवदेन
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 01.01.2024 (सोमवार) प्रातः 10ः00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 15.02.2024 (गुरूवार) रात्रि 11.59 तक
पहले 20 अक्टूबर तक जमा करना था आवेदन
भर्ती विज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 20.10.2023 से ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्त किया जाना निर्धारित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से आनलाइन आवेदन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित की गई थी।