BILASPUR.दक्षिण मध्य रेलवे ने तीसरी लाइन का काम शुरू कर दिया है। इस बीच यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए परिवर्तित मार्ग से रेल चलाने की भी बात कहीं है। जिससे यात्रियों को हो रहे परेशानियों से राहत मिलेगी। लेकिन जब कार्य पूरा हो जाएगा तब पुनः मार्ग को बदला जाएगा।
बता दें, दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्सन व विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी लाइन के चलते नौ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर चलाए जा रहे है। लाइन बढ़ने से ट्रेनों की गतिशीलता के साथ समयबद्वता में सुधार होता है। इसके तहत 9 व 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली 20805 विशाखापत्तनम नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर होकर रवाना होगी।
इसी दिन 20806 नई दिल्ली विशाखापत्तनम एक्सप्रेस भी इस मार्ग से गंतव्य पर पहुंचेगी। इसके अलावा 7 से 14 दिसंबर को विशाखापत्तनम 20803 विशाखापत्तनम गांधीधाम एक्सप्रेस, 10 व 17 दिसंबर को 20804 गांधीधाम विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 10 व 17 दिसंबर को 20819 पुरी ओखा एक्सप्रेस, 13 दिसंबर को 20820 ओखा पुरी एक्सप्रेस, 11, 15 व 18 दिसंबर को 12803 विशाखापत्तनम निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, 10, 13 व 17 दिसंबर को 12804 निजामुद्दीन विशाखापत्तनम एक्सप्रेस विजयनगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर होकर और 10 व 17 दिसंबर को 12851 बिलासपुर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस बिलासपुर, विजयनगरम, दुव्वाड़ा, विजयवाड़ा होकर रवाना होगी।
यात्रियों के लिए लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकारिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 18247 व 18248 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 9 दिसंबर को रीवा से उपलब्ध कराएगी। इसी तरह 20807 व 20808 विशाखापत्तनम, अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री कोच की सुविधा विशाखापत्तनम से व अमृतसर से 10 दिसंबर को दी जाएगी।