BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधान सभा के चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आना है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें मतगणना स्थल की सुरक्षा को खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए मोबाइल गैजेट्स व अन्य इलेक्ट्रानिक आइटम को ले जाना बैन किया गया है। वहीं नशा करने वाले को भी उस जगह पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि कोई नशा करके पहुंचा तो उसकी खैर नहीं होगी।
बता दें, प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि जनता भी कर रही है। मतदान के बाद सभी अपने पसंदीदा प्रत्याशी के जीत की कामना कर है। अब बस दो दिन का ही इंतजार और है फिर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण ने जानकारी देते हुए मतगणना के लिए सख्त निर्देश जारी कर सुरक्षा को ध्यान में रखने की बात कहीं है। वहीं मतगणना के कार्य में पारदर्शिता रहे इसके लिए मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
6 विधानसभा के लिए होगी यहां मतगणना
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 6 सीटों के लिए मतगणना स्थल कोनी शासकीय इंजीनियरिंग कालेज को बनाया गया है। जहां मतदान के बाद मतदान दलों ने ईवीएम मशीन को जमा किया। यहां पर पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें बीएसएफ के जवान तैनात है। बेलतरा, बिल्हा, कोटा, मस्तूरी, बिलासपुर व तखतपुर सीट के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला यहीं तय होगा।
इन चीजों को किया है प्रतिबंधित
मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग ने कुछ चीजों को बैन किया है। जिसमें सबसे पहले मोबाइल फोन, सेल फोन, कैमरा, कैल्कुलेटर, इलेक्ट्रानिक उपकरण, डिजिटल स्मार्ट घड़ी, खाद्य पदार्थ, तंबाकू, सिगरेट, पान गुटका पर प्रतिबंध रहेगा।
सुबह 8 बजे से होगी मतगणना
मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगा। इसमें सबसे पहले वैलेट व डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद ही ईवीएम मशीनों से प्राप्त मतों की गणना होगी। वहीं प्रत्येक विधान सभा के लिए 14-14 टेबल होंगे। जिसमें विधानसभावार न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि उनके अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। उनकी उपस्थिति में ही मतगणना होगी।