BIJAPUR. नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली इन दिनों प्रतिशोध सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान नक्सली लगातार तांडव मचा रहे हैं। बीजापुर जिले में नक्सलियों ने यात्रियों को उतारकर दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया है। इस आगजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद स्टेट हाईवे जाम कर दिया। यह घटना CRPF कैंप से 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर हुई। बीजापुर SP अंजनेय वर्षानेय ने इस घटना की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने ने बीजापुर-आवापल्ली मार्ग पर लकड़ी का ढेर इकट्ठा कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। इसके साथ ही दर्जन भर से अधिक पेड़ गिराकर मार्ग को जाम कर दिया गया। इसके साथ ही माओवादियों ने सड़क पर दर्जनों पर्चे फेंके और पोस्टर लगाए। इसकी जानकारी मिलते ही जवान अलर्ट हो गए और पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर जिले के तिम्मापुर के नजदीक एक यात्री बस में आगजनी की। यह बस जगदलपुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थ। नक्सलियों ने माओवादियों ने यात्रियों को बस से उतारकर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, नक्सलियों ने एक ही सड़क पर 22 किलोमीटर की दूरी में दूसरी यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल को रवाना किया गया।
नक्सलियों का आज भारत बंद
नक्सली 16 दिसबंर से 22 दिसंबर तक प्रतिशोध सप्ताह मना रहे हैं। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें आज यानी 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने लिखा था कि भाजपा की सरकार क्रांतिकारी आंदोलन पर बर्बरतापूर्वक हमला कर रही है खासतौर पर झारखंड में क्रांतिकारी आंदोलन पर पिछले 22 महीनों में सिलसिलेवार हमले किए जा रहे है। इन हमलों के विरोध में नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने ऐलान किया है कि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक प्रतिशोध सप्ताह मनाया जाएगा और 22 दिसंबर को पूरे भारत को हमलों के विरोध में बंद करवाया जाएगा।