INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:34 बजे से 10:55 बजे तक रहेगा, इस दौरान नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास बता रहे हैं 02 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे…….
तुला राशि के जातकों को किसी प्राकृतिक स्थल पर जाने का अवसर मिल सकता हैं वही प्रेम संबंधों में मधुरता बानी रहेगी। साथ ही किसी महिला साथी के साथ व्यापार प्रारंभ भी कर सकते हैं।
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने व्यापार व्यवसाय में ध्यान देना चाहिए तथा वर्तमान स्थिति को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। पुराने मित्रों से भेंट करना आपके लाभकारी साबित होगा। ॐ विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने व्यापार व्यवसाय को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। नौकरी से संबंधित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा तथा प्रमोशन के चांस बनेंगे एवं अपने पुराने मित्रों से अच्छे संबंध रहेंगे, जिससे आपकी पदोन्नति होगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का वर्तमान समय अच्छा निकलने वाला है तथा आज का दिन किसी बड़े अधिकारी के साथ बीतेगा एवं शासकीय कामकाज में बड़ी उन्नति मिलेगी। किस मांगलिक आयोजन में जा सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों को संतान संबंधी कुछ परेशानी आ सकती है तो संतान की उपलब्धि को लेकर भी थोड़ी परेशानी रहेगी। प्रातः अपने सभी काम निपट लेंगे तथा मध्यान्ह समय में कुछ नया करने का प्रयास करें अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ओम माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों के प्रॉपर्टी संबंधी मसले हल होंगे तथा कोई बड़ी वस्तु खरीद सकते हैं। आज खरीदारी का समय है इसलिए परिवार के साथ भी खरीदारी करने के लिए बाहर जा सकते हैं तथा स्वयं के लिए भी वस्त्र खरीद सकते हैं। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को निजी व्यवसाय में ध्यान देना चाहिए तथा फिजूल के काम नहीं लगना चाहिए अन्यथा कोई बड़ी रुकावट आ सकती है। बिना आधार के किया गया कार्य थोड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 1
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी प्राकृतिक स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा एवं प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी। किसी महिला साथी के साथ कोई व्यापार प्रारंभ कर सकते हैं और अधिक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में प्रलोभन में न फंसे तथा शिक्षा संबंधी कार्य में आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे उचित रहेगा। युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 8
धनु – धनु राशि के जातक किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं, इसलिए खानपान का ध्यान देने तथा किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में ना आए उचित रहेगा। किसी सामाजिक गतिविधि से जुड़ना भी आपके लिए लाभकारी होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को व्यापारी व्यवसाय की स्थिति के लिए नई योजना बनानी चाहिए तथा नए लोगों को जोड़ना चाहिए उचित रहेगा। किसी नए प्रोजेक्ट मिलने के आसार हैं इसलिए अभी से तैयारी चालू करें तथा नई दिशा में सोच विचार करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को चाहिए कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करें। किसी सामाजिक कार्य प्रणाली में पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है तथा कोई बड़ा पद मिल सकता है एवं राजनीतिक क्षेत्र में भी आपका रूझान बढ़ेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
मीन – मीन राशि के जातक अपने निजी कार्यभार की पूर्ति के लिए समय बिताएंगे तथा बड़े अधिकारियों से मुलाकात करेंगे जो आपके लाभकारी सिद्ध होगी। धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2