INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:38 बजे से 10:58 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 09 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
सिंह राशि के जातको को राजनीतिक मामलों में लाभ मिल सकता है। शिक्षा और करियर के क्षेत्र में भी आपको बेहतर विकल्प मिलने के योग है। माता-पिता के साथ अधिक समय व्यतीत करना आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। आइये जानते है अन्य 12 राशियों के बारे में….
मेष – मेष राशि के जातक किसी भी बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए सोच विचार कर ले तभी कोई काम करे तो ठीक रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा एवं मानसिक टेंशन से छुटकारा मिलेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को शाम को समय देना चाहिए तथा भविष्य की योजनाओं के लिए तत्पर रहना चाहिए तथा उचित योजना बनानी चाहिए। प्राकृतिक स्थल पर जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा और भविष्य के अच्छे अवसर प्रदान करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातक बच्चों के साथ अधिक समय बिताएंगे हर प्रकार की समस्या से मुक्ति के लिए प्रयास करेंगे। आज योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं तथा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातक राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त करेंगे तथा अपने निर्णय पर कायम रहेंगे जो उचित रहेगा। धार्मिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातक राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त करेंगे एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको उचित अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता के साथ अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं तथा उनकी सेवा में भी ध्यान मग्न हो सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 5
कन्या – कन्या राशि के जातक अपने लिए लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं तथा संतान की उन्नति के लिए अथक प्रयास कर सकते हैं। आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा उचित अवसर प्राप्त होंगे ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातक अपने निर्णय पर कायम रहेंगे तथा बड़े निर्णय लेने की स्थिति में आ जाएंगे। कपड़े संबंधी व्यापार में लाभ मिलने के योग हैं तथा किसी मनोरंजक स्थान पर जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को समय का ध्यान रखना चाहिए था, कोई भी काम समय के अनुरूप कर लेना चाहिए तो ही उचित रहेगा। अपने लिए किसी नौकरी का चयन करना चाहिए तथा किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए हर प्रयास करने चाहिए उचित रहेगा। शिव मानस पूजा करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 6
धनु – धनु राशि के जातक को चाहिए कि अपने माता-पिता की सेवा करें तथा आर्थिक मामलों में वृद्धि के लिए प्रयास करें। अपने द्वारा लिए गए निर्णय सराहनीय साबित होंगे तथा उस पर काम करने से लाभ प्राप्त होगा।
शुभ रंग एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को खेल संबंधी मामले में लाभ प्राप्त होंगे तथा बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। पुराने मित्रों से आपको लाभ पहुंचाएगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाना आपको पुराने टेंशन को मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला रंग एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक पुराने वृद्ध व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं, जिससे व्यापार पर अनेकों गुण प्राप्त होंगे। धार्मिक लोगों से मिलना लाभकारी रहेगा एवं व्यापारिक योजनाओं को हाथों से बनाएगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को आज किसी उचित स्थान पर जाने का अवसर मिलेगा जहां आपके मानसिक टेंशन दूर होंगे। चल रही समस्याओं का भी निदान होगा। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे, अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए किसी बड़े कार्यभार को संभालेंगे। नारायण दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4