ELECTION IN PAKISTAN. पाकिस्तान में चुनाव की तैयारियां चल रही है। जेल में बद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आगामी आम चुनाव में कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ने वाले है। इसकी पुष्टि उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने बुधवार को घोषणा करते हुए की है। इमरान को पांच अगस्त को पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद की एक निचली अदालत में दोषी ठहराया गया था। जिसके बाद से इमरान खान जेल में बंद है।
इमरान खान को दोषी ठहराने का मतलब था कि उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इस्लामाबाद के उच्च न्यायालय ने इमरान की तीन साल की सजा को निलंबित कर दिया था लेकिन फिलहाल वे अभी जेल में है। इमरान खान की पार्टी ने चुनाव के लिए घोषणा भी कर दी है। इसकी जानकारी इमरान के वकील ने दी है। वहीं जल्द ही इमरान के केस का फैसला जल्द आने की भी जानकारी दी है।
जेल में बंद कार्यकर्ताओं को भी दिया जाएगा टिकट
पाकिस्तान में होने वाले चुनाव में जेल में बंद पार्टी के कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेताओं को भी भागीदार बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा है कि मुसिबत के समय में पार्टी का साथ देने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा। उन्हें पहली प्राथमिका में रखा जाएगा।
जल्द बाहर आ सकते है इमरान
इमरान के केस के विषय में बताया जा रहा है उनके केस की सुनवाई जल्दी होगी। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि इमरान भी जल्दी ही जेल से बाहर आ जाएंगे।