RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 1994 बैच के IAS मनोज पिंगुआ को राज्य सरकार ने नये साल के ठीक पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। वन विभाग के साथ-साथ गृह, जेल और आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज पिंगुआ को 1 जनवरी 2024 से प्रमोशन का लाभ मिलेगा। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही IAS ऋचा शर्मा, IAS निधि छिब्बर और IAS विकासशील को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
यह सभी अफसर 1994 बैच के आईएएस हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है। 2008 बैच के IAS अफसरों को सचिव प्रमोट किया गया है। जिन अफसरों को पदोन्नत किया गया है, उनमें शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश राणा, श्रमायुक्त भीम सिंह, सरगुजा कमिश्नर शिखा राजपूत, पंजीयक सत्यनारायण राठौर, विशेष सचिव महादेव कांवरे, कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा, कमिश्नर श्याम धावड़े और विशेष सचिव शारदा वर्मा शामिल है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में किन अफसरों को प्रमोशन मिला यह भी जानिये…