JANJGIR/MAHASMUND. जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा जिले में अपराध रोकने के लिए पुलिस खास कोशिश की जा रही है। जिले के थाना क्षेत्रों में बाहरी लोगों की मुसाफिरी दर्ज कराई जा रही है। और बाहरी लोगों के फिंगर प्रिंट भी लिया जा रहा है। साथ ही, आधार कार्ड लेकर बाहरी लोगों की उनके जिले के थाना क्षेत्रों से पहचान कराई जा रही है।
जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में सामग्री बिक्री करने के नाम पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इनकी मुसाफिरी दर्ज किया जा रहा है। साथ ही, फिंगर प्रिंट लेकर उसके रहवासी थाना क्षेत्र से सम्पर्क कर फिंगर प्रिंट का मिलान किया जा रहा है कि वह किसी अपराध में तो संलिप्त नहीं है। आपको बता दें, जिले में कई चोरी, लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं हो चुकी है, जिसे बाहरी लोगों ने अंजाम दिया है। जिले में घटना होने के बाद बाहरी लोग फरार हो जाते हैं। इसी तरह सभी अपराध पर लगाम लगाने पुलिस द्वारा कवायद शुरू की गई है।
इधर, महासमुंद की पुलिस ने प्रेसवार्ता लेकर जिले मे हुए गंभीर अपराधिक प्रकरणों का वार्षिक आंकड़ा प्रस्तुत किया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दो वर्षो की तुलना में इस वर्ष अपराधों में कमी के साथ गिरफ्तारी व सामानों की बरामदगी ज्यादा हुई है । प्रकरणों में हत्या के मामले में – 2021 में 25 प्रकरण थे, 2022 में 22 प्रकरण एवं 2023 में 16 प्रकरण दर्ज हुए हैं ।
हत्या के प्रयास के मामले में – 2021 में 13 प्रकरण, 2022 में 19 प्रकरण, 2023 में 08 प्रकरण दर्ज हुए हैं । बलात्कार के मामले में – 2021 में 80 प्रकरण, 2022 में 103 प्रकरण, 2023 में 52 प्रकरण दर्ज हुए । लूट के मामले में – 2021 में 12 प्रकरण, 2022 में 17 प्रकरण , 2023 में 08 प्रकरण दर्ज हुए हैं ।
चोरी के मामले में – 2021 में 164 प्रकरण, 2022 में 162 प्रकरण, 2023 में 102 प्रकरण दर्ज हुए हैं । सभी प्रकार के अपराधों के आंकड़ों की बात करें तो 2021 में 1845 प्रकरण, 2022 में 1856 प्रकरण, 2023 में 1583 प्रकरण दर्ज हुए । नारकोटिक मामले में वर्ष 2023 में 103 प्रकरण दर्ज हुए और 191 लोगों की गिरफ्तारी हुई है ।