BILASPUR.छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सिम्स की व्यवस्था को दुरूस्त करने के प्रयास में है। जिसके चलते कलेक्टर अवनीश शरण को बुलाकर सिम्स की अव्यवस्थाओं में सुधार की रिपोर्ट मांगी। जिसमें कलेक्टर को फटकार लगाया गया। वहीं इसके बाद से ही कलेक्टर भी एक्शन मूड में है और सिम्स में मरीजों को परोसे जा रहे घटिया खाना के लिए ठेकेदार को एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।
बता दें, सिम्स की अव्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर से हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इसके लिए कलेक्टर को फटकार लगाया और वहां की व्यवस्था का जायजा लेते रहने कहा। जिसके बाद कलेक्टर शाम में अचानक से सिम्स निरीक्षण के लिए पहुंचे। मरीजों को परोसे जा रहे खाने को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए एक्शन लिया और लापरवाही के लिए ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
लापरवाही अब नहीं होगी बर्दास्त
कलेक्टर ने सिम्स में निरीक्षण के दौरान एक बार फिर से सिम्स के डॉक्टरो व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है और कहा कि अब यदि कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही करता है तो बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी पर कार्रवाई होगी। डीन से सिम्स के डॉक्टरों की लिस्ट मांगी है जिसमें उनकी नियुक्ति की तिथि भी मांगी है।
ओपीडी में नहीं होनी चाहिए असुविधा
वार्डों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सभी को सख्त निर्देश दिए है कि ओपीडी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसी भी मरीज को असुविधा हुई तो सख्त कार्रवाई होगी।