BHILAI. भिलाई से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महादेव सट्टा के हवाला के रुपयों के साथ पकड़े गए भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के पिता सुशील दास (65) ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि अपने बेटे की गिरफ्तारी से वह काफी चिंतित थे। इस मामले को लेकर अंडा पुलिस जांच कर रही है।
आपको बता दें, ED ने बीते 02 नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड वार्ड निवासी असीम दास को रायपुर के एक होटल के बेसमेंट से करोड़ों रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था। ईडी की टीम ने उनके घर पर दबिश दी और वहां से भी करोड़ों रुपये जब्त किए। असीम दास के पिता सुशील दास लगभग पांच सालों से अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम अछोटी में चौकीदारी का काम करते थे और बाड़ी में बने कमरे में ही रहते थे। कल यानी सोमवार की रात करीब 11:30 बजे वे घर से निकले और बाड़ी में स्थित कुएं में जाकर कूद गए। मंगलवार सुबह जब वे अपने कमरे में नहीं दिखें तो लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। तभी जब कुएं में झांककर देखा गया तो उसमें उनका शव नजर आया। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
अंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार, असीम के पिता शराब के आदी थे। अपने बेटे असीम की गिरफ्तारी के बाद से परेशान रहने लगे थे। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है फिलहाल आगे की जांच जारी है।