BHILAI. वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के शांतिनगर सड़क 26 में जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। एक व्यक्ति खुद को जमीन का मालिक बताते हुए वहां पहुंचा और बोर खनन करवाने लगा। जमीन पर उसके द्वारा घेरा भी किया जा रहा है। यह होता देख मोहल्ले के 50 से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने इसे आम रास्ता बताया। मोहल्ले के लोगों का कहना जमीन दलालों ने इसे षड़यंत्र कर बेच दिया और विवाद खड़ा करना चाह रहे हैं, जबकि सरकारी नक्शा में जमीन पर सड़क दिखा रहा है। विवाद बढ़ता देख पार्षद भी वहां पहुंचे।
पार्षद ने निगम और राजस्व के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। बोर खनन हो रहे जमीन को लेकर दावा कर रहा है कि वह उसकी जमीन है। संतोष जैन से जमीन की खरीदी की गई है। रजिस्ट्री पेपर भी उनके पास है। वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह आम रास्ता है। विवाद होता देख बोर खनन रोक दिया गया है। वहीं निगम के अफसर भी पहुंचे और जांच की बात कह रहे हैं। इधर मोहल्ले के लोग निगम और कलेक्टर के पास शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
पार्षद अभिषेक मिश्रा ने बताया कि दिलीप सिंह का फोन आया। उनके घर के बगल में सड़क है, जिसमें बोर खनन हो रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह सड़क की जमीन है, जबकि जहां बोर खनन हो रहा है उसके पास भी जमीन के दस्तावेज हैं। अब इस मामले में पटवारी और आरआई की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। निगम के अधिकारियों को बुलाया गया है।