BILASPUR.छत्तीसगढ़ में अभी तक सिर्फ रायपुर में ही इंटरनेशनल मैच हुए है। अब वो दिन दूर नहीं जब बिलासपुर में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन हो सकेंगे। इसके लिए बिलासपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है। वहीं इसकी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ व बिलासपुर क्रिकेट संघ को दी है। जिसके निर्माण के लिए अब शहर में भूमि मिलने का बस इंतजार है। भूमि मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें, रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण सिंह के बाद अब बिलासपुर की भी बारी आ गई है। बिलासपुर में भी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की अनुमति मिली है। जिसके बाद प्रदेश का दूसरा शहर बन जाएगा। जहां पर इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम में रणजी मैच, टी-20 मैच के आयोजन हो सकेंगे। वहीं भविष्य में आईपीएल के भी मैच यहां पर हो सकेंगे यह भी कहना गलत नहीं होगा।
बीसीसीआई का होगा स्टेडियम
रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को राज्य सरकार ने बनाया था लेकिन बिलासपुर में बनाए जाने वाला स्टेडियम पूरी तरह से बीसीसीआई का होगा। इसका निर्माण कार्य व मेंटेनेंस जैसे सभी कार्य बीसीसीआई का होगा। इसलिए कह सकते है कि बिलासपुर में बीसीसीआई का स्टेडियम होगा।
15 से 20 एकड़ जमीन चाहिए होगी
बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल के मुताबिक बिलासपुर में प्रस्तावित स्टेडियम के लिए सबसे पहले भूमि खोजने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके लिए कम से कम 15 से 20 एकड़ की भूमि चाहिए होगी। जिसमें स्टेडियम के साथ ही पावेलियन बनाया जा सकेगा। पार्किंग व अन्य सुविधाएं भी हो सके। फिलहाल 15 एकड़ की जमीन ही मिल जाए तो खरीदी के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। बाद में जरूरत के मुताबिक आसपास की जमीन खरीदी जाएगी।
मैदान होगा बड़ा
बीसीसीआई के द्वारा प्रस्तावित बिलासपुर के स्टेडियम को बड़ा बनाया जाएगा। ताकि यहां पर हर तरह की सुविधा हो। सिर्फ घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच वन डे, टी-20, टेस्ट मैच व रणजी का आयोजन किया जा सके।
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
जब से बिलासपुर में बीसीसीआई द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान बनाने का प्रस्ताव आया है और इसकी चर्चा हुई है। क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के शहर आने का सोच कर ही काफी खुश है। लोगों का मानना है कि स्टेडियम बना तो मैच तो आ नहीं कल होगा ही होगा। जिसमें क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचेंगे। अपने शहर में सामने देखने का अवसर मिलेगा।