BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के परिणाम रविवार को यानी के आज आ जाएंगे। शाम तक पता चल जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी। फिलहाल मतगणना की प्रक्रिया की शुरूआत बिलासपुर में जिला निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। यहां पर अधिकारियों के अलावा उम्मीदवार व उनके अभिकर्ता पहुंच चुके है।
बता दें, मतगणना की प्रक्रिया के विषय में पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी कर सूचना दी थी। जिसके तहत सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना करने की बात कहीं थी। उसी के मुताबिक प्रक्रिया की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की अगुवाई में ताला खोला गया। वहीं निगम के अधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी उपस्थित रहे।
जल्द ही आने लगेंगे रूझान
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 सीट है जिसमें से लगभग सभी सीटे खास है। बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर व बिल्हा सभी के परिणामों पर नजर है। वहीं डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम मशीनों के मतगणना की शुरूआत हो जाएगी। जिसके बाद रूझान मिलना शुरू हो जाएगा।
मतगणना स्थल पर है भीड़
कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज जहां पर मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रत्याशियों के साथ उनके अभिकर्ता व जनप्रतिनिधियों के समर्थक भी पहुंचे हुए है। जिससे मतगणना स्थल में अच्छी खासी भीड़ है।