RAIPUR. छत्तीसगढ़ में डाक मत-पत्रों के बाद अब ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और भाजपा में कांटे का मुकाबला है। भाजपा 44 और कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एक पर अन्य आगे है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के 8 मंत्री पीछे चल रहे हैं। रायपुर जिले की 7 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
इसमें साजा से रविंद्र चौबे, कोंटा से कवासी लखमा, अहिवारा से गुरु रुद्रकुमार, कवर्धा मोहम्मद अकबर, ग्रामीण दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, जय सिंह अग्रवाल, शिवकुमार डहरिया, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव पीछे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कवर्धा से विजय शर्मा करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
रायपुर में भी कांग्रेस पीछे चल रही
रायपुर ग्रामीण से पकंज शर्मा, दक्षिण से रामसुंदर दास, पश्चिम से विकास उपाध्याय और उत्तर से कुलदीप जुनेजा पीछे चल रहे हैं। वहीं, मंत्री गुरू रुद्र कुमार पीछे चल रहे हैं। वहीं, बस्तर की 12 सीटों पर भी रुझान आ गए हैं। यहां 6 सीटों पर कांग्रेस, भाजपा 5 सीटों पर आगे है, जबकि 1 पर अन्य आगे चल रहे हैं।
अनुज शर्मा 2000 से ज्यादा वोटों से आगे
पहले राउंड में रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 703 वोटों से उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 450 वोटों और रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 1409 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, अभनपुर से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 1670 वोट और धरसींवा से बीजेपी के अनुज शर्मा 2200 वोट से आगे चल रहे हैं। रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू दो राउंड में 3400 वोट से आगे चल रहे हैं।