BILASPUR. बिलासपुर में गैस कनेक्शन के केवाईसी के लिए होड़ मच गई है। गैस एजेंसियों के बाहर कनेक्शनधारियों की लंबी कतार लग रही है। लोग बड़ी संख्या में गैस कनेक्शन के केवाईसी के लिए एजेंसी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है लोग इस उम्मीद में हैं कि ई केवाईसी के जरिए उन्हें सरकार की योजना का लाभ मिलेगा।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह भाजपा ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वायदा किया है। सरकार उस वायदे को पूरा करने वाली है और उसी के लिए ई केवाईसी किया जा रहा है। आधार प्रमाणीकरण के जरिए कनेक्शन धारी योजना के लिए पात्र हो जायेंगे। हालांकि, दूसरी तरफ इस योजना को लेकर फिलहाल राज्य सरकार ने कोई विस्तृत निर्देश जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि भारत सरकार के तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके जरिए देशभर में गैस कनेक्शनधारियों का ई केवाईसी किया जा रहा है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तीन नवंबर को यह घोषणा राज्य की राजधानी रायपुर में की थी। उन्होंने कहा था कि यह ‘मोदी की गारंटी’ है। अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी, तो यहां के लोगों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। अमित शाह ने कहा था, कि गरीब परिवारों की महिलाओं को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया। अब उन्हें सिलेंडर रीफिल कराने के लिए सिर्फ 500 रुपए का भुगतान करना होगा।