BHOPAL. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सीएम पद पर नाम की घोषणा कर दी है। मोहन यादव राज्य के नए सीएम होंगे। भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व ने मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है। इसके तहत अब साफ हो गया है कि मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव होंगे।
बता दें, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा नहीं हुई थी। सोमवार को विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें मोहन यादव को विधायक दल ने अपना नेता चुना है। वहीं डिप्टी सीएम के तौर पर जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला को जिम्मा सौंपा है। भाजपा ने 17 नवंबर को हुए चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसीट में 163 सीट में जीत हासिल कर अपनी सत्ता को बनाए रखा। मोहन यादव के नाम के लिए पूर्व सीएम शिवराज ने भी सहमति दी थी। अब मोहन यादव राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का प्रस्ताव रखेंगे।
नए चेहरों को मौका दे रही है बीजेपी
छत्तीसगढ़ में जहां नए सीएम विष्णुदेव साय को बनाया गया है। वहीं अब मध्यप्रदेश में नए सीएम के तौर पर डॉ.मोहन यादव होंगे। इस बार पुराने सीएम या बड़े नामों को छोड़कर भाजपा नए चेहरों के हाथ में प्रदेश की कमान देकर मुखिया बना रही है। वहीं डिप्टी सीएम के लिए भी नए चेहरे को चुना गया है।
कौन है मोहन यादव जान लें
मध्यप्रदेश ने सीएम पद के लिए नए चेहरे को चुना है। जिसमें डॉक्टर मोहन यादव को चुना है। ये उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक है। बीएसएसी, एलएलबी और पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके है। शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे है।
12941 वोटों से हासिल की थी जीत
डॉक्टर मोहन यादव ने विधानसभा चुनाव 2023 में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के चेतन प्रेमनारायण यादव को हराया। जीत का अंतर 12941 वोटों का था।