RAIPUR. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम की मतगणना अब अंतिम चरण में है। वर्ष 2018 में जहां जशपुर में बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने कब्जा किया था। वहीं इस बार 2023 के चुनाव में जशपुर के तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं खास बात यह रही कि मंत्री अमरजीत भगत को भी हार का सामना करना पड़ा।
बता दें, जशपुर क्षेत्र में पत्थलगांव, कुनकुरी व जशपुर तीन महत्वपूर्ण सीट है। जहां पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस साल जशपुर से बीजेपी के रायमुनी भगत ने 89103 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय भगत को हराया है। वहीं कुनकुरी से विष्णु देव साय ने 20 हजार वोट से जीत हासिल कर कांग्रेस के यूडी मिंज को हराया। वहीं पत्थलागांव से गोमती साय ने 81851 वोट हासिल कर 600 वोटों से कांग्रेस के रामपुकार सिंह ठाकुर को हराया है।
मंत्री अमर व डिप्टी सीएम हारे
इस चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा चकित करने वाला परिणाम अंबिकापुर सीट में रहा। जहां पर कांग्रेस के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने 157 वोट से हराया है। मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पों से हार गए।