BILASPUR. विधानसभा चुनाव के परिणाम अब लगभग साफ हो गए है। जिसमें बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेष पांडेय को भारी मतों से हरा दिया है। इससे पूर्व वर्ष में अमर अग्रवाल ने हार का सामना किया। लेकिन पूर्ववर्षों में लगातार 3 बार बिलासपुर से विधायक रहे। अब चुनाव जीतने के बाद अमर अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें शहर को 15 दिन में ही भयमुक्त करने की बात कहीं है।
बता दें, अमर अग्रवाल भाजपा के प्रत्याशी है। जिन्होंने इस बार लगभग 60 हजार मतों से जीत हासिल किया है। अब उन्होंने बयान दिया है कि मैंने अपराध मुक्त बिलासपुर का वादा जनता से किया था। जिसको पूरा करने के काम आज से ही शुरू कर दिया जाएगा। आज से ही बिलासपुर को अपराध मुक्त करने का मेरा अभियान शुरू हो जाएगा और अपराधियों की बिलासपुर से सफाई भी शुरू हो जाएगी।
अपराधी अपराध छोड़ दे या कार्रवाई के लिए रहे तैयार
अमर अग्रवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों से शहर में अपराध बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है। जिसे रोकने की सक्त जरूरत है। अब अपराधी या तो अपराध करना बंद कर दे या तो सजा पाने व कार्रवाई के लिए तैयार रहे। क्योंकि किसी को भी नहीं बक्सा जाएगा।
हासिल किया प्रमाण पत्र
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 17 चरणों के मतगणना के बाद जीत की घोषणा होने के बाद प्रमाण पत्र हासिल किया। जिला अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिसके बाद से ही बीजेपी के समर्थकों में खूब उत्साह देखा जा सकता है।