BHILAI.माइलस्टोन अकादमी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इसमें पटकथा, गाने, नृत्य, प्रॉप पर खास तौर पर ध्यान दिया गया। वहीं वेशभूषा भी काफी सुंदर व खास रही। वहीं कार्यक्रम में चंद्रयान पर खास प्रस्तुति रही। जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
माइलस्टोन अकादमी का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम जूनियर विंग कोहका में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम माइलस्टोन के डायरेक्टर डॉ.ममता शुक्ला व शुभम शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर अकादमी के पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अपने बच्चों का उत्साहवर्धन तालियां बजाकर प्रत्येक प्रस्तुति के दौरान किया। वहीं बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए समा बांधे रखा।
चंद्रयान पर खास प्रस्तुति
वार्षिक उत्सव में बच्चों के द्वारा चंद्रयान पर खास प्रस्तुति तैयार की गई। जिसमें बच्चों ने मिशन चंद्रयान के शुरू से चंद्रयान के चंद्रमा में पहुंचने तक की कहानी को बताया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी तैयार कर उसके तकनीक के अलावा उस प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाले वैज्ञानिकों के विषय में भी बताया। इस प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और एक बार फिर से चंद्रयान की झलक दिखाई। इस दौरान चंद्रयान के लिए चंद्रयान की टीम को भी बधाई के साथ उनका आभार व्यक्त किया गया।
रंग-बिरंगे लाइट व स्टेज रहा खास
वार्षिकोत्सव में हर एक चीज पर खास तरह से ध्यान रखा गया। स्टेज की सजावट से लेकर साउंड व अलग-अलग थीम पर प्रस्तुति के दौरान स्टेज में बैगराउंड खास रही। जिससे प्रस्तुति में भी चार चांद लगाए गए।
लोक रंग की बिखेरी छटा
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी, बंगाली, पंजाबी, महाराष्ट्र सहित देश के अलग-अलग राज्य के लोक रंग की छटा बिखेरी गई। जिसे हर किसी ने खूब पसंद भी किया।