BHILAI. भिलाई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति दुर्ग और भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार एचएससीएल भिलाई में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कुमार पाराशर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित था। विदित हो पाराशर पूर्व में भी नराकास स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुके हैं। पराशर अनेकों सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं। पर्यावरण संरक्षण में भी रूचि रखते हैं। हरियाली बचाने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाते हैं।