BILASPUR. रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है। दो ट्रेनें तिरूनेलवेली व कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तूफान की सूचना के कारण ही ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। बिलासपुर तिरूनेलवेली एक्सप्रेस पांच दिसंबर यानी की मंगलवार को रद्द रहेगी। वहीं कोबरा कोचुवेली एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।
बता दें, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से मिचौंग साइक्लोन के टकराने की चेतावनी के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमें ट्रेन नम्बर 22619 बिलासपुर तिरूनेलवेली एक्सप्रेस मंगलवार व ट्रेन नम्बर 22647 कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस बुधवार को नहीं चलेगी।
टेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यात्री तो रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्र पहुंचकर वैकिल्पक ट्रेन व अन्य साधन के संबंध में भी जानकारी लेते रहे।
पांच दिन रद्द रहेगी तिरूपति एक्सप्रेस
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंतदाराबाद मंडल के काजीपेट कोंडापल्ली खंड के वारंगल स्टेशन व विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा गुडूर खंड के सुरारेड्डीपालम तथा ओंगोल स्टेशनों पर तीसरी लाइन के लिए प्री नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से 7, 10, 14 व 17 दिसंबर को तिरूपति से छूटने वाली 17482 तिरूपति बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। वहीं 5, 9, 12, 16 व 19 दिसंबर को 17481 बिलासपुर तिरूपति एक्सप्रेस भी नहीं छूटेगी। यह ट्रेन भी साउथ जाने वालों के लिए असुविधाजनक है। तूफान के कारण पहले से ही आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।