BILASPUR. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार की सुविधा देती है। जिसके लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आवेदन मंगाए जा रहे है। जिसमें युवाओं को निर्धारित आवेदन प्रपत्र युवा निःशुल्क न्यू कंपोजिट बिल्डिंग स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
बता दें, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय कंपोजिट बिल्डिंग के द्वारा युवाओं को रोजगार शुरू करने का अवसर दिया जाता है। जिसमें आवेदन करने वाले युवाओं को विनिर्माण, सेवा व व्यवसाय के लिए 25, 10 व 2 लाख रूपये तक की राशि तक परियोजना स्वीकृत की जाती है। जिससे युवा अपने स्वेच्छा से व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों को चुन सकते है।
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी, एससी व एसटी के लिए अतिरिक्त 5 वर्ष दिया जाएगा। आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं हो।
ऐसे करे आवेदन
आवेदन करने के लिए कंपोजिट बिल्डिंग से प्रपत्र प्राप्त कर सभी जानकारी भरे। मांगी गई योग्यता व डॉक्यूमेंट अटैच कर 15 दिसंबर तक मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र न्यू कंपोजिट बिल्डिंग प्रथम तल बिलासपुर में जमा कर सकते है। वहीं अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों से ले सकते है।
कई तरह के कर सकते है व्यापार शुरू
इस योजना के अंतर्गत युवा अलग-अलग तरह का व्यवसाय शुरू कर सकते है। जिसमें कपड़ा दुकान, जूता दुकान, किराना दुकान, सुहाग भंडार, जनरल स्टोर्स, कंप्यूटर सेंटर, मोटर सायकल रिपेयरिंग, सर्विसिंग, कार रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग, टेंट हाउस, सिलाई सेंटर, फ्लाइ ऐश, ब्रिक्स, थैला निर्माण, फेसिंग तार निर्माण, मिनी राईस मिल, अचार, पापड़ सहित कई तरह के निर्माण का कार्य भी कर सकते है।