BILASPUR.पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश में छात्रों से आवेदन मंगाए है। जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है वे इसमें आवेदन कर सकते है अथवा जो पहले से पंजीकृत है वे नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।
बता दें, सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की योजना चलाई जाती है। स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई कर रहे छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की योजना का लाभ दिया जाता है। इस सत्र के लिए भी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के संबंध में कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन ने सूचना जारी की है।
आधार से होगा सत्यापन
इस बार स्कॉलरशिप के लिए आधार से सत्यापन किया जाएगा। पीएफएमएस के माध्य मसे आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का भुगतान किया जा रहा है। सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय बचत खाता एक्टिव और आधार सीडेड बैंक खाता का नंबर की प्रविष्टि ही करना है। आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के माध्यम से ही सत्यापन किया जाएगा।