AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले हैं। प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में से एक अम्बिकापुर सीट के परिणाम जिले में सबसे अंतिम में आ पाएंगे। क्योंकि यहां करीब 21 राउंड के बाद प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला हो सकेगा।
सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा लुण्ड्रा, अंबिकापुर और सीतापुर की काउंटिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज में होनी है। बता दें कि मतगणना के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली है। सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। तीनों विधानसभा की बात करें तो 14-14 टेबलों पर EVM से वोटों की काउंटिंग होगी। जबकि डाक मत पत्रों के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है।
वहीं, सबसे पहले परिणाम लुण्ड्रा विधानसभा के लिए 18 राउंड में सामने आ सकेंगे। वहीं सीतापुर विधानसभा के लिए 19 राउंड की गिनती होगी, सबसे अंतिम परिणाम अम्बिकापुर विधानसभा का आ सकेगा। जहां 21 राउंड्स में वोटों की गिनती की जाएगी। वहीं 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। काउंटिंग सेंटर को 3 सुरक्षा लेयर में रखा गया है। जहां सीआरपीएफ, सीएसएफ के अलावा जिला पुलिस के बल तैनात होंगे।
मतगणना के दौरान गांधी चौक पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति काउंटिंग हाल में नही होगी। पुलिस ने मतगणना के बाद होने वाले अप्रिय स्थिति से निपटने की भी तैयारी कर ली है। साथ ही पूरे जिले को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।
अंबिकापुर-सरगुजा सीटों पर टिकी नजर
सरगुज़ा जिले की अम्बिकापुर और सीतापुर सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई है, क्योंकि यहां से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत चुनावी मैदान में हैं। जिनके सामने क्रमश: भाजपा से राजेश अग्रवाल और रामकुमार टोप्पो मैदान में हैं। किसे जीत मिलेगी और किसे हार का सामना करना पड़ेगा उसके लिए अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी है और लोग कल सुबह का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।