RAIPUR. हार के बाद कांग्रेस नेताओं में तकरार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही आला नेताओं के खिलाफ पूर्व विधायकों ने भी खोल दिया है। इनके नेताओं पर पार्टी भी सख्त हो गई है और कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बाद अब मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक विनय जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विनय जायसवाल को तीन दिन के भीतर जवाब देने का कहा है। बता दें कि विनय जायसवाल ने पीसीसी प्रभारी सचिव चंदन यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मुझसे 7 लाख रुपए लिए। टिकट की लांबिंग के लिए रिश्वत का आरोप भी लगाया।
चुनाव में मिली करारी हार के बाद उन्होंने कांग्रेस को मिली करारी हार का जिम्मेदार छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ठहराया है। इतना ही नहीं, पीसीसी प्रभारी सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि चंदन यादव ने मुझसे पैसा लिया है
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक दिन पहले ही नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में बृहस्पत से लिखित में जवाब मांगा था। बृहस्पत पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है। इसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया था। हालांकि बृहस्पत ने अभी तक जवाब नहीं भेजा है। बता दें कि इससे पहले कोरबा के पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल ने हार के लिए प्रदेश के मुखिया और अफसरों को जिम्मेदार बताया था।