KANKER. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बस्तर कांकेर जिले द्वारा जिले के शासकीय भानुप्रताप देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला संगठन मंत्री अभिषेक पांडेय के द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें अध्यक्ष संदीप साहू, मंत्री देवेंद्र ठाकुर को बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आदित्य मिश्रा द्वारा मां शारदा तथा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का स्मरण किया गया।
इसके पश्चात भानुप्रतापदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाविद्यालय के प्राचार्या तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर फटाके फोड़कर जश्न मनाया गया।
उपाध्यक्ष राजीव साहू, समीर सिन्हा, कामेंद्र साहू, एकांत यदु ,सहमंत्री कुलेश्वर साहू, रुद्रप्रताप गोरा, बादल दीपक, भारद्वाज जैन, सोशल मीडिया प्रमुख शैलेंद्र यादव, सहप्रमुख विशाल नाग, कलामंच प्रमुख यशवंत पटेल, सहप्रमुख संजय यदु, एसएफडी प्रमुख पुष्कर, सहप्रमुख राहुल कोडोपी, एसएफएस प्रमुख हर्ष प्रधान, सहप्रमुख हेमरोशन जैन, जनजाति कार्य प्रमुख समीर नरेटी, सहप्रमुख शिवलाल नेताम एनएसएस प्रमुख राजीव जैन,
सहप्रमुख किशन कुमार, क्रीड़ा प्रमुख योगेंद्र सिन्हा सहप्रमूख कुणाल मंडावी कार्यकारिणी सदस्य आशीष उईके, चंद्रेश पोया को बनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक वीर प्रताप ध्रुव, नगर मंत्री ओमकृष्ण जैन, सहमंत्री आदित्य शांडील्य, महाविद्यालय प्रमुख चिराग नेताम, सहमंत्री चंद्रकांत जुर्री, छात्रा प्रमुख कल्याणी पांडव, वैशाली रवानी तथा अन्य उपस्थित रहें ।