RAIGARH/KORBA. रायगढ़ जिले के लैलूंगा में एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास की है। कवर्धा में कंटेनर के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार युवक रायगढ़ से लैलूंगा की और आ रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। लारी पानी मोड़ के समीप बाइक सवार बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी ऐसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने लैलूंगा पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए ले जाया गया है। लैलूंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है अब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इधर, कवर्धा में कंटेनर के नीचे आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। मृतिका महिला रेंगाखार के निवासी बताए जा रहे हैं जो किसी काम से बेटे के साथ बाइक में सवार होकर कवर्धा आ रहे थे। तभी भागूटोला गांव के पास स्पीड ब्रेकर में उछल गया और बाइक में बैठी महिला अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिर गई। पास से गुजर रहे ट्रेलर के चक्के में आ गई। जिससे महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।