INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:59 बजे से 16:19 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 05 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे………
मेष – मेष राशि के जातकों का कार्यभार बढ़ेगा एवं सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रिजल्ट सामने आएंगे एवं खुशनुमा पल बीतेगा। नए व्यक्ति से मुलाकात संभव है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा अनुभव करेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा। किसी परिचित का सहयोग लेना लाभकारी हो सकता है। ओम नमः शिवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातको की अपने किसी परिचित से मुलाकात होगी, जो व्यापार के लिए अच्छी साबित होगी एवं नए नियमों के साथ आगे बढ़ेंगे। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों को मनपसंद व्यंजन खाने का अवसर प्राप्त होगा तथा किसी अच्छे स्थान पर जाएंगे, जहां आपका मन लगेगा तथा पुराने कष्ट से दूरी बनेगी। पुरानी समस्याओं का निदान भी हो सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने लिए नए रिश्ते की तलाश करनी चाहिए तथा पार्टनरशिप भी करनी चाहिए उचित रहेगा। नौकरी से संबंधित लाभ मिलने के योग में रखा शासकीय नौकरी से संबंधित प्रमोशन के चांस बढ़ सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने निर्णय पर गर्व होगा तथा परिवार में भी आपकी सराहना होगी। अपने द्वारा लिया गया हर फैसला सही होने से आपके जीवन में करीबियों का समावेश होगा। हम माधवन नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्राएं हो सकती है, प्राकृतिक सौंदर्य से भी ओतप्रोत हो सकते हैं। किसी विदेशी सदस्य का आगमन हो सकता है, जिससे मन सकारात्मक होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग में फिरोजी एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक धार्मिक आयोजनों में शरीक होंगे जहां आपको मान सम्मान मिलेगा। अपने द्वारा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिससे आ रही पीढ़ी एवं स्वयं के लिए आर्थिक लाभ बनेंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातक सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे तथा इसी मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा जहां आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा, अपने द्वारा ग्रामीण समस्याओं का निदान करने में शामिल होंगे समर्थ होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 1
मकर – मकर राशि के जातकों में लम्बे समय तक लाभ की प्राप्ति के लिए बड़े इंवेस्टमेंट करेंगे। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा और घर का माहौल अच्छा रहेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करेंगे। किसी बड़े स्थान पर जाने का योग बनेगा एवं स्वयं के लिए सही दिशा का चयन करने में समर्थ होंगे। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को व्यापार में उतार चढ़ाव झेलना पड़ सकता है। आर्थिक नुक़सान भी संभव है। पारिवारिक जीवन में सही गलत के चक्कर में पड़ सकते है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9