BIJAPUR. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने फिर एक बार नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है। जवानों ने जिले के पालनार से सावनार के बीच 21 आईईडी बरामद किया है। इन्हे न सिर्फ बरामद किया बल्कि निष्क्रिय भी कर दिया है। जवानों की सूझबूझ से एक बार बड़ा हादसा टल गया है।
बता दें कि बीजापुर जिले के पालनार से सावनार के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी के लिए DRG, बस्तर फाइटर, सी आर पी एफ, कोबरा बटालियन एवं BDS बीजापुर की टीम डी-माईनिंग पर निकली थी। उसी दरम्यान पालनार – सावनार रोड के बीच 21 IED बरामद किये गये है।
सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबुझ से डी-माईनिंग कार्यवाही के दौरान माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए 21 IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया। यह जानकारी डीएसपी सुदीप सरकार ने दी है। इसके पहले बीजापुर में ही पुलिस बल ने माओवादी कैम्प ध्वस्त किया था। डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की संयुक्त कार्यवाही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7.00 बजे कोरमा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया। कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ।
पुलिस को जानकारी मिली थी की नक्सली दल के एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम एवं 15-20 अन्य सशस्त्र माओवादियों के कोरमा-मुनगा के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की सयुंक्त टीम निकली थी।
आज सुबह लगभग 7.00 बजे कोरमा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेढ़ में माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया। कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईयां, माओवादी वर्दी, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।