INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:04 बजे से 16:24 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 19 दिसंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक राजनीति के क्षेत्र में आगे आएंगे तथा किसी बड़े नेता से मुलाकात करेंगे जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। दिमाग की बजाए दिल से विचार करना आज आपको लाभकारी हो सकता है। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आज आकस्मिक धन या लोन के लिए अपना दिन व्यतीत कर सकते हैं तथा आपसी सामंजस्य बनाने में कठिन परिश्रम कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास भी आज करेंगे। नारायण कवच का पाठ करें। शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आलस्य और नकारात्मक सोच से बाहर आना चाहिए तथा कुछ नया विचार करना चाहिए जो आपके चारों ओर सकारात्मक व्यवस्थाओं को बढ़ावे तथा अच्छे मित्र बने। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने प्रत्येक सिद्धांतों को सही दिशा में मोड़ने की आवश्यकता है तथा संतुष्टि भरा दिन निकलेगा और पूरे जोश के साथ अपने काम में लगेंगे, इसमें फायदे होंगे तथा शिक्षा संबंधी लाभ भी मिलेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों का व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा तथा अपने मन मुताबिक काम करने का अवसर प्राप्त होगा। विरोधी हारेंगे तथा विपरीत परिस्थितियों में भी आपको लाभ मिल सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज अपनी वाणी पर ध्यान रखना चाहिए अन्यथा कोई उलाहना कर सकता है तथा नाम खराब होने की स्थिति बन सकती है। अपने बॉस से अच्छे संबंध बनाएं अन्यथा विवाद होने के योग हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातक आज दिन की शुरुआत किसी मंदिर या धार्मिक स्थल से करेंगे, जिसमें आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा नए पार्टनर मिलने के योग हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को बढ़ते हुए खर्च को देखकर ही काम करना चाहिए तथा जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है सावधान रहें। थोड़ा उदासी भरा दिन निकल सकता है। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
धनु – धनु राशि के जातकों को परीक्षा संबंधी लाभ मिलने की योग तथा युवाओं को नई पद प्रतिष्ठा मिलने से भी प्रसन्नता बनी रहेगी तथा नौकरी पैसे में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है। ॐ माधवाय नमः।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातक को आज चाहिए कि मिलने वाले अवसर को न त्यागे तथा छोटे से छोटा काम भी करने का प्रयास करें, जिसमें आपको बड़ी सफलताएं प्राप्त होगी तथा परीक्षा संबंधी योजनाओं में आप सफल होंगे। शिव चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को कोई इच्छित कार्य करने का प्रयास करना चाहिए तथा परिस्थितियों के अनुसार कोई बड़ा काम करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आप सफल होंगे तथा लाभदायक परिस्थिति बनी रहेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
मीन – मीन राशि के जातकों को अच्छा समय मिलेगा तथा सुनहरा अवसर नौकरी पैसे में मिलने से मन प्रसन्न होगा। किसी परिवार के सदस्य के द्वारा खास सूचना मिलने से व्यापार में गति आएगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 3