BHILAI NAGAR.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर सूर्या टीआई मॉल जुनवानी में 10 हजार तुलसी के पौधे बांटे गए। कार्यक्रम के नगर विधायक रिकेश सेन के आह्वान पर किया गया। मॉल में पहुंचने वाले लोगों को तुलसी का पौधा दिया गया। सुबह से ही पौधा वितरण करने का कार्य किया गया। विधायक ने भी कुछ लोगों को अपने हाथों से तुलसी का पौधा दिया। वहीं इस कार्य की सराहना की।
बता दें, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में मनाई जाती है। इसी के तहत सूर्या टीआई मॉल में कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें पेंटिंग, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता की गई।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि तुलसी जी का हमारी संस्कृति में बड़ा महत्व है। तुलसी स्वास्थ्य के लिए भी काफी उपयोगी है। इसमें ढ़ेर सारे औषधीय गुण भी है।
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी ने देश में अमूल्य योगदान रहा है। उनकी जयंती पर इस तरह का आयोजन काफी अच्छा व सराहनिय है। बच्चों को हमारी संस्कृति, सभ्यता व देश के महापुरूषों के विषय में इस तरह से जानकारी देना बहुत ही अच्छा है। इसके लिए मॉल प्रबंधक को बधाई।
रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र
मॉल में भव्य रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का चित्र तैयार किया गया था। कलाकार के द्वारा हू-ब-हू अटल बिहारी बाजपेयी का रूप तैयार किया गया था। मॉल में आने वाले लोग देखकर इसकी सराहना करते रहे।